सार्वजनिक दीवारों को विज्ञापन लिखकर गंदा करने पर लगेगा स्पाॅट फाईन, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने दिए निर्देश

diksha
Published on:

Indore: आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर की सुंदरता के लिए निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर रंग रंगाई, पुताई और पेंटिंग चित्रकारी का कार्य किया गया है!इसके विपरीत शहर की सुंदरता को खराब करने वालो द्वारा लोगो व संस्थानो द्वारा अपने विज्ञापन दीवारों प्रकाशित कर, बैनर, पोस्टर लगाकर शहर की सुंदरता को खराब किया जा रहा है, इसको दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निर्धारित स्थानो के अलावा अन्य स्थानो पर बैनर व पोस्टर लगाने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्रवाई करने के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा को निर्देश दिए गए।

Must Read- पंजाब में शुरू की गई पेंशन हेल्पलाइन, इस विभाग से जुड़े पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जोन 11 सहायक सीएसआई हर्षित लोधी द्वारा वार्ड 48 में सक्सेस प्वाइंट क्लासेस पता गीता भवन चौराहा द्वारा पलासिया चौराहा उद्यान के पास स्थित मार्ग में बने सार्वजनिक मूत्रालय कि दीवार पर बिना अनुमति के पेटिंग कर विज्ञापन करने पर संस्थान के विरुद्ध 50 हजार का स्पाॅट फाईन की कार्रवाई की गई। सहायक सीएसआई हर्षित लोधी द्वारा भविष्य में इस प्रकार से शहर की सुंदरता को खराब ना करने की भी संस्थान प्रबंधक को हिदायत दी गई।