टीम इंडिया की फ्लाइट पर मचा बवाल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

नई दिल्ली : टी-20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम इंडिया आज 4 जुलाई को दिल्ली लौट रही है। लेकिन जश्न शुरू होने से पहले ही, टूर्नामेंट के बाद टीम को वापस लाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट विवादों में घिर गई है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया से इस फ्लाइट के लिए इस्तेमाल किए गए विमान के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया ने बारबाडोस से दिल्ली के लिए जो विमान भेजा था, उसे पहले न्यूयॉर्क के नेवार्क से दिल्ली के लिए निर्धारित किया गया था।

इस अचानक बदलाव के कारण नेवार्क से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें या तो अपनी उड़ान रद्द करनी पड़ी या फिर दूसरी फ्लाइट में एडजस्ट होना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया के पास बारबाडोस से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान भरने के लिए पर्याप्त विमान नहीं थे। इसलिए, उन्होंने नेवार्क से दिल्ली जाने वाले विमान को बारबाडोस भेजा और टीम इंडिया को उसमें वापस लाया।

डीजीसीए करेगा जांच:

डीजीसीए इस मामले की जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या एयर इंडिया ने नियमों का उल्लंघन किया है।

पीटीआई के मुताबिक एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777 विमान को बारबाडोस भेजे जाने से यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई। 2 जुलाई को नेवार्क से दिल्ली की उड़ान के लिए टिकट बुक कराने वाले ज्यादातर यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था। लेकिन कुछ यात्री जिन्हें उड़ान रद्द होने की जानकारी नहीं मिल पाई थी, वे हवाई अड्डे पर आ गए और उन्हें सड़क मार्ग से न्यूयॉर्क ले जाया गया। इसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में बिठाया गया।

बेरिल तूफान में फंसी थी टीम इंडिया

गौरतलब है कि, 29 जून को साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मुकाबले में मात देने के बाद टीम इंडिया बेरिल तूफान में फंसी हुई थी।