47 लाख लेकर प्रेमी के साथ भागी करोड़पति की बीवी का पता नहीं चला

Akanksha
Published on:

इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक करोड़पति प्रॉपर्टी ब्रोकर की 45 वर्ष की बीवी का कारनामा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है पुलिस भी इस पूरे मामले को लेकर तहकीकात में जुटी हुई है आखिर करोड़पति प्रॉपर्टी ब्रोकर की बीवी अपने प्रेमी के साथ कहां गायब हो गई

प्रॉपर्टी ब्रोकर ने यह शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बीवी घर से ₹47 लाख लेकर अपने से 13 साल छोटे ऑटो ड्राइवर के साथ गायब हो गई इस बीच पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर ड्राइवर के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 34 लाख रुपए बरामद किए गए हैं कहा जाता है कि करोड़पति की बीबी ने भागने के बाद प्रेमी के दोस्तों को 34 लाख रुपए दे दिए थे ।

प्रॉपर्टी ब्रोकर ने पुलिस को यह बयान दिया है कि उसे इस बात की भनक थी कि उसकी पत्नी का अफेयर ऑटो ड्राइवर के साथ चल रहा है इसी आधार पर उसने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई पुलिस इन दोनों की लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई है और पता चला है कि यह दोनों मुंबई तरफ गए हैं ।