सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार देगी बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में होगी इतनी बढ़ोतरी

mukti_gupta
Published on:

नई साल से सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार तोहफा देने वाली है। जिसको लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है इस योजना से लगभग 4.4 लाख सरकारी कर्मचारियों और 2.88 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा। ये तोहफा तेलंगाना सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को देने जा रही है।

दरअसल, तेलंगाना सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में 2.73 प्रतिशत इजाफा करने का ऐलान किया है। जो 1 जुलाई, 2021 से लागू किए गए वहीं संशोधन के बाद कर्मचारियों का डीए 17.29 प्रतिशत से बढ़कर 20.02 प्रतिशत हो गया। 1 जुलाई, 2021 से 31 दिसंबर, 2022 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ते के भुगतान का बकाया कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते में जमा किया जाएगा।

वित्त मंत्री टी हरीश राव ने जानकारी देते हुए बताया कि डीए बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के फैसले से 4.40 लाख सरकारी कर्मचारियों और 2.88 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। साथ ही 2021 का महंगाई भत्ता भी कर्मचारियों के लिए जारी किया गया और जनवरी 2022, जुलाई 2022 व जनवरी 2023 का महंगाई भत्ता बकाया भत्ते का भी भुगतान किया जायेगा।

Also Read : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को एक साल की जेल, जानिए पूरा मामला

बता दें तमिलनाडु सरकार ने महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी किया है। जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी से किया गया। इस फैसले के बाद राज्य के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था जो अब बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। लेकिन वहीं महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद सरकारी खजाने के खर्च काफी इजाफा होगा।