टूरिस्ट की जुल्फों में उलझा गोरिल्ला, फिर आया गर्लफ्रेंड का थप्पड़, देखें मजेदार वीडियो!

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 13, 2025

उगांडा के एक जंगल सफारी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पेज Mountain Gorillas ने शेयर किया, जिसमें इंसानों जैसे भाव दिखाने वाले गोरिलाओं की हरकतें देखकर लोग हैरान रह गए। लोग इस वीडियो को मजाक में ‘जंगल का सीरियल’ भी कह रहे हैं।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ टूरिस्ट गोरिल्लाओं के पास बैठकर उन्हें नजदीक से देख रहे होते हैं। उसी दौरान एक महिला टूरिस्ट झुककर बैठती है और शांत रहती है। तभी एक गोरिल्ला अचानक आगे बढ़ता है और महिला के बाल खींच लेता है। ये हरकत इतनी अनपेक्षित होती है कि वहां मौजूद लोग चौंक जाते हैं, लेकिन तुरंत ही माहौल हल्का हो जाता है और महिला भी हंसने लगती है।

और फिर एंट्री होती है ‘गर्लफ्रेंड’ की!

जैसे ही गोरिल्ला महिला के बाल खींचता है, तभी दूसरा गोरिल्ला – जो शायद मादा गोरिल्ला था – तेजी से आता है और तुरंत उस शरारती गोरिल्ला को थप्पड़ जड़ देता है और उसे वहां से खींचकर दूर ले जाता है। यह पूरा वाकया महज कुछ सेकंड में होता है लेकिन इतना मजेदार और इंसानी एहसास से भरा होता है कि लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पाते।

सोशल मीडिया पर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं

यूज़र्स ने इस वीडियो को देखते ही मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी। किसी ने लिखा, “बीवी गुस्से में आ गई!” तो किसी ने कहा, “उसकी एंट्री तो ऑस्कर के लायक थी!” एक यूज़र ने कमेंट किया, “ये सिर्फ जलन नहीं, ये था अनुशासन!” वहीं एक और ने लिखा, “उसने कहा – पब्लिक में मेरी इज़्जत मत उछालो!”

इंसानी रिश्तों जैसी हरकतें

वीडियो ने ये साबित कर दिया कि जानवर भी कभी-कभी इंसानों की तरह ही बर्ताव कर सकते हैं। इस छोटी-सी क्लिप ने दिखा दिया कि जंगली जानवर भी अपने भाव प्रकट करते हैं और कई बार उनके हाव-भाव हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से मिलते-जुलते लगते हैं।