फिल्मों के दीवाने दादाजी ने 470 फिल्में देखने के बाद किया ऐसा कारनामा, आज भी लोग कर रहे सलाम!

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 13, 2025

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखी डायरी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं। यह डायरी किसी लेखक की नहीं, बल्कि एक दादाजी की है जो फिल्मों के बहुत बड़े शौकीन थे। ट्विटर यूजर अक्षय ने अपने दादाजी की इस खास डायरी की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्होंने सालों तक देखी गई फिल्मों का रिकॉर्ड संभालकर रखा।

हर फिल्म की पूरी डिटेल, तारीख और समय

अक्षय ने बताया कि उनके दादाजी न सिर्फ थिएटर में बल्कि टीवी पर देखी गई हर फिल्म को भी डायरी में लिखते थे। उसमें फिल्म का नाम, देखने की तारीख और समय तक दर्ज होता था। यानी हर फिल्म के साथ उनकी एक याद जुड़ी होती थी। उन्होंने बताया कि उनके दादाजी को हिचकॉक और जेम्स बॉन्ड जैसी फिल्मों का भी बहुत शौक था और वो उन्हें सिनेमाघर में देख चुके थे।

डिजिटल से पहले ही बना लिया अपना ‘लेटरबॉक्स्ड’

अक्षय ने लिखा, “जब इंटरनेट और मोबाइल ऐप्स नहीं थे, तब मेरे दादाजी ने अपना खुद का लेटरबॉक्स्ड बना लिया था।” बता दें कि लेटरबॉक्स्ड एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां लोग फिल्मों के रिव्यू और रेटिंग्स शेयर करते हैं। लेकिन इन दादाजी ने वही काम सालों पहले पेन और पेपर से कर डाला।

470 फिल्मों का रखा रिकॉर्ड

अक्षय की मानें तो उनके दादाजी ने कुल 470 फिल्मों का रिकॉर्ड इस डायरी में संभाल कर रखा था। उन्होंने थिएटर और टीवी पर देखी हर फिल्म को दर्ज किया था। यह कोई आम हॉबी नहीं बल्कि एक सच्चे सिनेमा प्रेमी की गवाही है। उनकी यह मेहनत और जुनून देखकर हर कोई हैरान है।

लोग कर रह हैं कमेंट

अक्षय के ट्वीट के बाद यह डायरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई लोगों ने कमेंट कर इसे एक अनमोल खजाना बताया। किसी ने लिखा, “ये एक असली सिने लवर की पहचान है”, तो किसी ने कहा, “इस डायरी को संभालकर रखिए, यह इतिहास है।” वाकई, दादाजी का ये जुनून आज की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बन गया है।