दीपिका कक्कड़ की लिवर सर्जरी के बाद भावुक पल, शोएब इब्राहिम ने बढ़ाया हौसला

Alok Kumar
Published:

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती से उबरकर घर लौटी हैं। लिवर कैंसर सर्जरी जैसी गंभीर मेडिकल प्रक्रिया के बाद, उन्होंने अपने फैंस को एक भावुक व्लॉग के ज़रिए हेल्थ अपडेट दिया। इस व्लॉग में एक्ट्रेस ने न केवल अपनी रिकवरी की झलक दिखाई, बल्कि यह भी बताया कि कैसे वो खुद को लेकर दुखी थीं। लेकिन उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने उन्हें प्यार और समझदारी से मोटिवेट किया।

“मेरे कारण सबके प्लान्स चौपट हो गए…”

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए व्लॉग में दीपिका ने कहा, “आज रेहान का बर्थडे है और कोई प्लान नहीं बन पाया। मेरे कारण सबके सारे प्लान्स खराब हो गए।” यह कहते हुए वह भावुक हो उठीं और खुद को दोष देने लगीं। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में शोएब इब्राहिम ने उन्हें सहारा दिया।

शोएब ने दीपिका को प्यार से समझाते हुए कहा कि अभी सबसे जरूरी चीज उनकी हेल्थ है। उन्होंने वादा किया कि दीपिका के रिकवर होते ही वे फैमिली ट्रिप प्लान करेंगे। शोएब ने यह भी कहा कि वह उनकी थेरेपी के 10–15 दिन बाद, उनकी तबीयत को ध्यान में रखते हुए ट्रिप का फैसला लेंगे।

14 घंटे लंबी सर्जरी और अब रिकवरी की राह

दीपिका कक्कड़ को लीवर में ट्यूमर था, जिसकी वजह से उन्हें 14 घंटे लंबी सर्जरी से गुजरना पड़ा। अब एक्ट्रेस धीरे–धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं। अपने व्लॉग में उन्होंने बताया कि वो अब सिंपल डाइट, हल्की वॉक और सॉफ्ट एक्सरसाइज के ज़रिए अपनी सेहत पर ध्यान दे रही हैं।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अब उन्हें ओरल थेरेपी लेनी होगी, जिससे कुछ साइड इफेक्ट्स संभव हैं। हालांकि उन्होंने फैंस को चिंता न करने की सलाह देते हुए कहा कि वह पूरी तरह अपनी सेहत का ध्यान रखेंगी।

फैंस को दिया प्यार और धन्यवाद

दीपिका ने अपने व्लॉग के जरिए उन सभी फैंस का धन्यवाद भी किया जो लगातार उनकी सेहत की जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा, “आप सबकी दुआओं और शोएब की सपोर्ट से मैं आज इस मोड़ पर हूं।”