27 जून को एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई। 42 साल की उम्र में एक फिट और एक्टिव अभिनेत्री की मौत ने न सिर्फ फैंस को चौंका दिया, बल्कि ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और सप्लीमेंट्स की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मुद्दे पर अब एक्ट्रेस और एंकर मिनी माथुर ने भी अपनी राय रखी है।
मिनी माथुर ने तोड़ी चुप्पी

विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में मिनी माथुर ने कहा, “मैं किसी को जज नहीं कर रही जो ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेता है। लेकिन अगर आप अंदर से अच्छा महसूस नहीं करते, तो बाहरी सुंदरता का कोई फायदा नहीं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि ग्लैमर इंडस्ट्री में रहने वाले लोगों पर सुंदर दिखने का बहुत प्रेशर होता है, लेकिन जागरूकता और सेफ्टी सबसे जरूरी है।
‘सप्लीमेंट्स में कोई बुराई नहीं, लेकिन…’
मिनी माथुर ने स्वीकार किया कि उन्होंने भी कई बार एनर्जाइजिंग विटामिन ड्रिप्स और ग्लूटाथियोन सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल किया है। वो कहती हैं, “सप्लीमेंट्स बुरे नहीं होते, लेकिन इन्हें बिना मेडिकल सुपरविजन के लेना खतरनाक हो सकता है।”
वो आगे कहती हैं, “मैं कभी जोखिम नहीं लेती। अगर मेरे शरीर में कोई सुई जाती है, तो मैं देखती हूं कि वो सील पैकेज से हो। मैं हर चीज की दो बार जांच करती हूं।”
शेफाली की मौत पर नहीं किया कोई दावा
हालांकि शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर चल रही अटकलों पर मिनी ने स्पष्ट कहा कि, “मैं मेडिकल रिपोर्ट्स नहीं जानती, और ऑनलाइन अफवाहों पर विश्वास नहीं करती। जब तक कोई डॉक्टर इसे वेरिफाई न करे, कुछ भी कहना सही नहीं है।”
सेफ्टी ही है असली ब्यूटी
मिनी का मानना है कि ब्यूटी और हेल्थ ट्रीटमेंट्स की दुनिया में सुरक्षा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। “अगर आप लापरवाही बरतते हैं, तो बहुत कुछ गलत हो सकता है।” उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही कोई भी ट्रीटमेंट लिया है और कभी भी खुद से कुछ ट्राय नहीं किया।