भोपाल: मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल कमिश्नर,आईजी, कलेक्टर, एसपी और नगर निगम कमिश्नर के साथ बैठक शुरू हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश। उन्हें कहा कि सुशासन ही प्राथमिकता, सज्जनों के लिए फूल से कोमल, दुर्जनो के लिए कठोर रहे। राजधानी प्रदेश के लिए मॉडल बने। उन्होंने ये भी कहा कि नैसर्गिक सुंदरता है। राजधानी में विकास के काम मे तेजी लाए, मेट्रो के काम की समीक्षा हो, समय पर पूरा हो। स्वच्छता के मामले में निगरानी रखे, भोपाल भी नंबर 1 बने। अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाई अच्छी हो रही है भोपाल में। पूरे प्रदेश में अपराधियों को तोड़ दे। 15 दिन में भोपाल के विकास को लेकर प्लान प्रस्तुत करें।
मुख्यमंत्री निवास में शुरू हुई बैठक, सीएम शिवराज ने दिए अधिकारियों को अहम निर्देश
Ayushi
Published on: