इंदौर : चीन में एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लगातार काफी शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है आए दिन खिलाड़ी अलग-अलग खेलों के माध्यम से देश के लिए मेडल जीते हुए नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं भारत में कई खेल में इतिहास रखते हुए गोल्ड मेडल भी हासिल किया है।
ऐसे में एशियन गेम्स में इंदौर की बेटी सुदीप्ति हजेला ने घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीत का देश के साथ ही इंदौर का परिणाम रोशन किया। वहीं सुदीप्ति हजेला इंदौर वापसी पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सुदीप्ति हजेला को एयरपोर्ट लेने के लिए पहुंचे और पूरे इंदौर की तरफ से उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
19 साल की सुदीप्ति हजेला नाइस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। लेकिन उन्होंने कर्ज लेकर अपनी ट्रेनिंग पूरी की और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत अपने परिवार के साथ ही पूरे देश का नाम गोरबंद किया है। बताया जाता है कि सुदीप्ति हजेला लीद साफ करने जैसे काम भी खुद करती थी।
सुदीप्ति के सपनों को पूरा करने के लिए उनके परिवार वालों ने उनका पूरा सहयोग किया पैसे नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने उधार लेकर अपनी बेटी की ट्रेनिंग फ्रांस में पूरी करवाई जहां काफी ज्यादा खर्च होता है। आज बेटी ने अपने परिवार का सपना पूरा करते हुए अपने परिवार को गर्भ महसूस करवाया है। पैसे बचाने के लिए सुदीप्ति सारे काम खुद किया करती थी। गौरतलब है कि, भारत में घुड़सवारी में 41 साल बाद गोल्ड मेडल हासिल किया है।