MP News: संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा तथा एकात्मकता का वैश्विक केंद्र स्थापना संबंधी निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर आईजी श्री राकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल हुये।
Also Read: Breaking News: आरबीआई का बड़ा ऐलान, 2 हजार रुपए के नोट अब चलन से होंगे बाहर
इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे हो। कार्य को गति दी जाये। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। ओकांरेश्वर में घाट की लम्बाई बढ़ाई जाने पर भी चर्चा की गयी। इसके लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये। घाट पर साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये गये।