श्री सिद्धाचल तीर्थ की छः कोसी भाव यात्रा का भव्य आयोजन हुआ संपन्न

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। सकल श्री संघ के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बुधवार 16 मार्च को फाल्गुन सुदी तेरस मेला आयोजित किया गया । इस अवसर पर श्री सिद्धांचल तीर्थ की छः कोस की अनुपम भाव यात्रा का आयोजन श्री समन्दर स्वामी जिनालय जति कॉलोनी रामभाग में श्री संघ के पुष्योदय पूज्य आचार्य श्री अशोक सागर सूरीश्वर जी की पावन प्रेरणा से मंदिर के सम्मुख किया गया।

श्री अबुर्द गिरिराज जैन श्वेताम्बर तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट के अध्यक्ष पारस बोहरा एवं मंत्री राजकुमार सुराणा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य भाव यात्रा में असंख्य समाजजन मौजूद थे। भव्य भाव यात्रा का लाभ श्रीमती सुशीला देवी सुभाषचंद्र कोचर तथा बिपिन जी प्रियाजी कोचर परिवार (महिदपुर वाले ) ने लिया।

must read: Holi: जानें ऐसी ट्रिक्स जिससे चुटकियों में निकल जाएगा चेहरे, बाल और नाखून में लगा रंग

सर्व धर्म दिवाकर पंजाब मालवा केशरी राष्ट्रसन्त पूज्य आचार्य श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी (निराले बाबा) का लाभ भक्तजन को प्राप्त हुआ।