रंगों का त्यौहार होली में रंग से खेलना सबको पसंद है लेकिन दूसरे दिन चेहरे, बाल और नाखून में लगा रंग किसी को नहीं भाता।

आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप चेहरे, बाल और नाखून में भरे रंगों को आसानी से निकाल पाएंगे।

चेहरे से रंग हटाने के लिए बेसन, हल्दी, दही और नीबू का पेस्ट बनाएं और उसे लगाए। सूखने के बाद धीरे-धीरे मले।

बालों को रंगों के कैमिकल से बचाने के लिए पहले ही तेल लगा ले। होली के बाद 2 बार बालों को धोएं याद रखें कि कंडीशनर का उपयोग करना न भूले।

शरीर से रंगों को छुटाने के लिए होली खेलसे से पहले तेल लगाएं या फिर जब नहाएं तो तेल लगाए फिर किसी साबुन का इस्तेमाल करें।

नाखूनों को कलर से बचाने के लिए किसी भी डार्क कलर के नेलपेंट का इस्तेमाल करें।

अगर आप बालों और शरीर में पहले से ही तेल लगा लेंगे तो आपको कलर से कोई नुक्सान नहीं होगा।