भूकंप के तेज झटकों से हिली इस्लामाबाद की धरती, 4.5 रही तीव्रता

Mohit
Published on:

इस्लामाबाद में आज यानी बुधवार की सुबह तेज भूकंप की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6.39 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. वहीं रेक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र इस्लामाबाद से 146 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में था. भूकंप के झटके इस्लामाबाद के अलावा इसके आस-पास के इलाकों में भी महसूस किए गए.

ख़बरों के मुताबिक, इससे पहले, पिछले हफ्ते गुरुवार को इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस्लामाबाद में राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, शाम 7:19 बजे मंगोरा के दक्षिण पूर्व में 25 किमी की दूरी पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया.