निगम ने बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले के विरुद्ध लगाया 20 हजार का स्पॉट फाईन

Share on:
इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही के क्रम में झोन क्रमंाक 06 वार्ड क्रमंाक 27 के अंतर्गत सुयेश विहार नाला में मेडिकल वेस्ट डालने पर सरयु इंटीटेवि मेडिकल स्टोर स्कीम नंबर 136 के विरूद्ध रूपये 20 हजार का स्पॉट फाईन किया गया।
सीएसआई राजकुमार यादव ने बताया कि झोन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सुयेश विहार नाले के पास बडी मात्रा में एक्सपायर बायो मेडिकल वेस्ट कचरा पाये जाने पर, कर्मचारियो से मेडिकल वेस्ट की जांच में पाये दस्तावेज के आधार पर ज्ञात हुआ की उक्त मेडिकल वेस्ट श्रीश वर्मा सरयु इंटीटेवि मेडिकल वेस्ट स्कीम नंबर 136 राजीव गांधी आवास चौराहा का है, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी पुरूषोत्तम दुबे के निर्देशन पर सरयु इंटीटेवि पर राशि रूपये 20 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई।
कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी पुरूषोत्तम दुबे, सीएसआई राजकुमार यादव, सहायक सीएसआई नदीम खान व एनजीओ टीम एचमएस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।