Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?

Simran Vaidya
Published on:

Interesting Gk Question: आजकल सामान्य ज्ञान युवाओं के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया हैं। क्योंकि आज के समय में विद्यार्थी और यूथ इससे संबंधित सवाल पढ़ना और सुनना दोनों अत्यधिक पसंद करते हैं। वहीं आपको बता दें कि इन इंट्रेस्टिंग जीके के सबसे ऑनलाइन लोकप्रिय हो रहे हैं। वहीं करेंट अफेयर से जुड़े हुए सवाल आजकल डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा वायरल होते रहते हैं। आपने भी कई ऐसे क्वेश्चन देखे होंगे जिनके आंसर का पता लगाने के लिए आप भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हुए होंगे। वहीं क्वेश्चन गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन की तैयारी करने वालों के लिए भी काफी ज्यादा आवश्यक होते हैं। आज हर छात्र युवा बल्कि प्रत्येक मनुष्य के लिए काफी ज्यादा जरूरी और आवश्यक हैं। आप इसी नॉलेज के आधार पर किसी भी तरह की सरकारी नौकरी, प्रतिस्पर्धी परीक्षा, क्विज गेम शो, पजल सॉल्विंग जैसे बड़े से बड़े कार्य अपनी चतुराई अर्थात Gk की सहायता से प्रतिबद्ध कर सकते हैं।

Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

सवाल 1 – महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब 1 – बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

सवाल 2 – आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 2 – दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है.

सवाल 3 – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब 3 – दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.

सवाल 4 – कौन सा जीव है जो अपने जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब 4 – तितली जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेती है.

सवाल 5 – कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब 5 – चूहा भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है.

सवाल 6 – समौसे खाने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 6 – समौसे खाने से कब्ज की बीमारी होती है.

सवाल 7 – ऐसा कौन सा जानवर है जो अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकता?
जवाब 7 – डॉल्फिन अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकती है.

सवाल 8 – दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?
जवाब 8 – तुआटरा (Tuatara) ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं. यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है. तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है.

सवाल 1 का जवाब – लौंग