मुंबई : अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के साथ ही अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी कोरोना असर हुआ है। मौजूदा स्थितियांे को देखते हुए आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस संचालन को सप्ताह में पांच दिन की जगह तीन दिन कर दिया है रेल अधिकारियों ने बताया कि बुघवार 12 जनवरी से 10 फरवरी तक अब ये ट्रेन सप्ताह में 3 दिन ही केवल चला करेगी। 12 जनवरी से 10 फरवरी तक हफ्ते में सोमवार और बुधवार के दिन अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी।
इस बीच कोरोना वायरस के कारण रेल यात्री अगर यात्रा नहीं करने का फैसला लेते हुए टिकट को कैंसिल करते हैं तो वे रिफंड का दावा कर सकते हैं। कोई यात्री कोविड-19 लक्षणों के कारण यात्रा करने के लिए फिट नहीं है, वह रिफंड ले सकता है। यात्रियों को यात्रा की तारीख से 10 दिनों के अंदर टीडीआर दाखिल करना होगा और पैसे वापस लेने की प्रक्रिया के लिए आईआरसीटीसी को टीटीई प्रमाण पत्र देना होगा। दरअसल कोरोना महामारी के मद्देनजर इस ट्रेन में सवारी करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है।