इंदौर: इंदौर सांसद और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन रविवार को बिजलपुर क्षेत्र में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई. जहां मंच पर ताई ने कुछ ऐसा कह दिया कि वह सियासी गलियारों में चर्चा में बन गई.
रविवार को ताई ने एक ऐसा राज खोला जिससे यह बात साबित हो गई कि ताई बीजेपी और पीएम मोदी दोनों से नाराज है. ताई ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की मौजूदगी में सुमित्रा महाजन ने कहा “जब मैं मेरी सरकार के खिलाफ मैं नहीं बोल सकती थी कोई बात उठाने के लिए मैं जीतू पटवारी और तुलसी सिलावट को धीरे से कहती थी की तुम कुछ करो और कहो बाकि आगे मैं संभाल लूंगी. साथ ही ताई ने हामी भरते हुए यह भी कहा कि वह किसी भी हालत में इंदौर के विकास में किसी भी प्रकार की अवरुद्ध नहीं होने देना चाहती है.