Vastu Tips : इन उपायों को करने से शीघ्र ही दूर होगी पैसो की कंगाली, हमेशा भरे रहेंगे धन-धान्य के भंडार

Simran Vaidya
Updated on:

घर में वास्तु दोष (Vastu dosh) हो तो कठिन परिश्रम के बाद भी इच्छानुसार फल नहीं मिलता है. धन प्राप्ति के लिए काफी मेहनत करना पड़ती है. मनुष्य को ये समझ ही नहीं आता कि भूल कहां हो रही है. ऐसे में ये वास्तु उपाय, आपके घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करेंगे और इसी के साथ ही सुख-समृद्धि के रास्ते भी खोलेंगे. घर का वास्तु ठीक हो तो धन, वैभव, सुख, अच्छी सेहत की प्राप्ति होती है.

उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा

वास्तु शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि घर में उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए. इससे आपके घर परिवार में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है. बेवजह नल या टंकी से पानी का बहना अगर निरंतर चल रहा है तो उसे तत्काल ही बंद कर दें. इससे घर की समृद्धि चली जाती है. घर से कांटेदार पौधे और दूध निकलने वाले पौधे तुरंत हटा दें.

Also Read – मुंह के छालों से है बेहद परेशान, तो आजमाए ये घरेलू उपाय, फिर दोबारा कभी नहीं होंगे Ulcer

घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए करें ये उपाय

घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए पानी में सेंधा नमक डालकर पुरे घर में पोंछा जरूर लगाएं. दरवाजे की कुंडियों और खिड़कियों को नींबू के रस और पानी से क्लीन जरूर करें. इसके अतिरिक्त गाय के घी में पीला सिंदूर मिलाकर वास्तु दोष वाले प्लेस की वॉल पर इससे स्वास्तिक अवश्य ही बना लें. अगर आपको ज्ञात नहीं है कि घर में किस स्थान पर वास्तु दोष है तो घर के मंदिर की दीवार पर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर ही बना लें. इसके अतिरिक्त अपने लिविंग रूम में पुरे परिवार की तस्वीरें लगाएं. इससे परिवार में लोगों के मध्य रिश्तों को मजबूती मिलती है.

वहीं, घर में अलमारी, तिजोरी इस प्रकार रखें कि उसका द्वार उत्तर दिशा की ओर खुलें. इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है. पूजाघर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में ही होना चाहिए, इस बात का विशेष ध्यान रखें।

Disclaimer – इस खबर में लिखी/बताई गई सूचनाएं और जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Ghamasan.com किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है.