
मध्य प्रदेश में सक्रिय मजबूत मौसम प्रणाली के कारण लगातार तेज बारिश हो रही है। आज भी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 18 जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को ग्वालियर, भोपाल, इंदौर समेत 25 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर में सर्वाधिक 2.3 इंच वर्षा हुई। पिछले एक सप्ताह से जारी मूसलाधार बारिश के चलते कई नदियाँ और नाले उफान पर हैं। हालांकि मंगलवार को स्थिति कुछ हद तक सामान्य रही, लेकिन बुधवार से मौसम प्रणाली के दोबारा सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है।
सामान्य से अधिक बारिश
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून सीजन में मध्यप्रदेश में अब तक औसतन 18.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो तय मानक का लगभग आधा है। हालांकि, यह सामान्य औसत बारिश (10.6 इंच) से 72% अधिक यानी 5.6 इंच ज्यादा है। निवाड़ी ऐसा जिला है जहाँ केवल एक महीने में ही बारिश का स्तर सामान्य से ऊपर पहुँच गया है — यहाँ अब तक 103% यानी 31.46 इंच वर्षा दर्ज की गई है, जबकि वहां की सामान्य औसत बारिश करीब 30.5 इंच मानी जाती है।

इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले अब भी अपेक्षित बारिश से पीछे हैं। राज्य के पांच प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल में 14.5 इंच, इंदौर में 7 इंच, ग्वालियर में 18.5 इंच, जबलपुर में 21.6 इंच और उज्जैन में 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इसके अलावा, टीकमगढ़ में अब तक 91% (33 इंच), छतरपुर में 75% (28 इंच), शिवपुरी में 82% (25.3 इंच), और मंडला में 75% (35 इंच) बारिश हो चुकी है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आज रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर जिलों में बेहद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों के भीतर 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, उमरिया, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राज्य के शेष जिलों में भी हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने और गर्जना होने की संभावना जताई गई है।
अगले 4 दिन तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, इस समय एक मानसूनी ट्रफ मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग से होकर गुजर रही है। इसी कारण बुधवार से राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राज्य के समीप एक कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय हो गया है, जिससे बारिश का दौर दोबारा तेज हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है।