Indore : प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन माह के अंतिम सोमवार को बाबा भोलेनाथ की भव्य और शाही पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह पावन यात्रा सैटेलाइट जंक्शन कॉलोनी में स्थित शिव वाटिका (विश्वेश्वर महादेव मंदिर) से प्रारंभ होकर राम मंदिर तक गई और पुनः शिव वाटिका लौटकर सम्पन्न हुई।
यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और “हर हर महादेव” के जयघोष से वातावरण को शिवमय बना दिया। बाबा की पालकी को सुंदर फूलों से सजाया गया था, जो ढोल-नगाड़ों, भजन मंडलियों और भक्तों के उत्साह के साथ आगे बढ़ रही थी, रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह जल, प्रसाद और पुष्पों से पालकी का स्वागत किया। । राम मंदिर पहुँचने पर विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया।
राम मंदिर में पहुँचने के पश्चात् पालकी पुनः कॉलोनी मार्ग से शिव वाटिका पहुंची, जहां पंडित शास्त्री जी द्वारा पूजा अर्चना और महाआरती कराई गई इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया था
शिव वाटिका समिति ने किया आयोजन का सफल संयोजन
इस भव्य आयोजन का सफल संयोजन शिव वाटिका समिति द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा और महेश व्यास के नेतृत्व में सतीश साहू, दिलीप सिंह, सत्यवीर वर्मा, माधव राव जाधव, आनंदीलाल जायसवाल, संदीप नामदेव, महेंद्र जायसवाल, दीपक नामदेव, सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे।
वर्ष दर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि
यात्रा के मीडिया प्रभारी मनोज खन्ना ने जानकारी दी कि “हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार को बाबा भोलेनाथ की पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें बाबा क्षेत्र भ्रमण करते हैं। यह हर्ष का विषय है कि वर्ष दर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है और भक्तजन पूरे वर्ष इस दिव्य यात्रा का इंतजार करते हैं।” यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और उत्सवधर्मिता का जीवंत उदाहरण भी बन चुकी हैं।