PM Mitra Park : पीएम मोदी 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस बहुप्रतीक्षित योजना के जरिये न केवल क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बल मिलेगा बल्कि हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार में आयोजित होने वाले किसान सम्मान समारोह में भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने 31 जुलाई को दिल्ली में प्रधानमंत्री से भेंट की थी और उन्हें औपचारिक रूप से धार में आयोजित होने वाली समारोह में आमंत्रित किया है।
पीएम मित्र पार्क औद्योगिक परिदृश्य को देगा नया आकार
उन्होंने बताया कि पीएम ने मौखिक रूप से आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। हालांकि पीएम कार्यालय की ओर से अंतिम कार्यक्रम की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि पीएम मित्र पार्क धार के औद्योगिक परिदृश्य को नया आकार देगा। इसके निर्माण से स्थानीय लोगों को व्यापक स्तर पर रोजगार मिलेगा और धार का आर्थिक मानचित्र भी बदलेगा।
20 महीने में 11 बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बता दे कि पिछले 20 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। हाल ही में वह अहिल्याबाई होल्कर 300 जयंती के अवसर पर भोपाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लिया और महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया।
पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क एक केन्द्रिकृत योजना है। जिसका उद्देश्य टेक्सटाइल उद्योग को एक ही छत के नीचे उत्पादन से लेकर बाजार तक की सुविधा देना है। धार में प्रस्तावित पार्क से न केवल टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय टेक्सटाइल मानचित्र पर भी नई पहचान मिलेगी।