मुख्यमंत्री ने जनपद बरेली में लगभग 2264 करोड़ की 545 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 6, 2025

मुख्यमंत्री ने आज जनपद बरेली में लगभग 2,264 करोड़ रुपये की 545 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें लगभग 1,259 करोड़ रुपये की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा लगभग 1,005 करोड़ रुपये की 323 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। 

इस अवसर पर सीएम ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक व चाभी, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति-पत्र, टैबलेट, गैस चूल्हा आदि प्रदान किये। इस अवसर पर आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित 06 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन तथा बच्चों का अन्नप्राशन एवं महिलाओं की गोदभराई की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अन्तर्गत पौधरोपण किया।

नाथ कॉरिडोर ने दिलाई बरेली को नई पहचान

सीएम योगी ने कहा कि मुझे सावन माह में नाथ नगरी में आकर महादेव के चरणों में नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जब अच्छी सरकार आती है तो विकास और समृद्धि साथ लेकर आती है। वर्ष 2017 से पूर्व बरेली दंगाग्रस्त जनपद बन गया था, लेकिन वर्ष 2017 के बाद जनपद बरेली की पहचान नाथ कॉरिडोर से बन गयी है। 

मुख्यमंत्री ने जनपद बरेली में लगभग 2264 करोड़ की 545 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

डबल इंजन सरकार नाथ नगरी बरेली में भगवान शिव के प्राचीन मन्दिर बाबा अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, बाबा बनखण्डीनाथ, बाबा धोपेश्वरनाथ, श्री तपेश्वरनाथ, श्री मणिनाथ और श्री पशुपतिनाथ मन्दिर कॉरिडोर को विकसित कर रही है, अब यह बरेली की पहचान बन गयी है।

नाथ नगरी बरेली में भगवान शिव के प्राचीन मंदिरों का विकास

इस मौके पर सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें लोगों को आपस में बांटने का कार्य करती थीं। वोट बैंक के लिए राजनीतिक तुष्टिकरण का कार्य करती थीं। सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का सम्मान करती थीं, लेकिन डबल इंजन सरकार तुष्टिकरण नहीं, बल्कि विकास के माध्यम से जनता-जनार्दन की संतुष्टि का माध्यम बन रही है। विरासत को विकास कार्यों से जोड़ रही है। आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। 

दंगामुक्तव भयमुक्त वातावरण देकर विरासत और विकास के साथ आपको जोड़कर आपके वर्तमान के साथ-साथ भावी पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल, सुखद तथा उन्हें समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। आज उसके परिणाम भी हम सबको देखने को मिल रहे हैं