
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर एक्शन के मैदान में लौटने वाले हैं और इस बार उनके साथ हैं साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR)। दोनों स्टार्स की मचअवेटेड फिल्म वॉर 2 (War 2) को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की रिलीज डेट पहले ही सामने आ चुकी है — 14 अगस्त 2025। अब ताजा खबर यह है कि इस एक्शन-थ्रिलर का ऑफिशियल ट्रेलर 23 या 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
कब आएगा ट्रेलर?

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, यशराज फिल्म्स अपना ट्रेलर इस 23 या 24 जुलाई को रिलीज़ कर सकता है। यह ट्रेलर लगभग 3 मिनट लंबा होने की उम्मीद है और यह एक्शन-पैक्ड, ग्रांड-वोइसओवर वाले दृश्यों से भरपूर होगा।
War 2 Trailer: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों और Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक, YRF (Yash Raj Films) के स्पाई यूनिवर्स की इस सबसे बड़ी फिल्म के ट्रेलर की लंबाई करीब 3 मिनट होगी और इसे बेहद दमदार ढंग से तैयार किया गया है। ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे, जिससे ये तय है कि ट्रेलर के साथ ही सिनेमाघरों में माहौल बन जाएगा।
यशराज की ट्रेलर स्ट्रेटजी में बदलाव
यशराज फिल्म्स ने अपनी मार्केटिंग रणनीति में बदलाव किया है। पहले उनके फिल्मों के गाने ट्रेलर से पहले रिलीज़ होते थे, लेकिन War 2 से वे नया रुख अपना रहे हैं—पहले ट्रेलर, बाद में गाने रिलीज़ करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेलर को फिल्म की रिलीज़ से लगभग 20 दिन पहले लॉन्च किया जाएगा।
War की वापसी: एजेंट कबीर और एजेंट विक्रम
War 2 का बजट ₹200–400 करोड़ के बीच है और इसे 14 अगस्त 2025 को सभी भाषाओं—हिंदी और तेलुगु समेत—में रिलीज़ किया जाएगा। ऋतिक वापस अपने चरित्र एजेंट कबीर की भूमिका में हैं, और उनकी रणनीति में इस बार होगी जूनियर एनटीआर की एंट्री, जो प्रभावशाली भारतीय एजेंट विक्रम का रोल निभाएंगे।
स्टारकास्ट और संगीत
कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा (YRF) द्वारा किया गया है। प्रीतम द्वारा राउंड-ट्रैक, जबकि संचित और अंकित बल्हारा ने बैकग्राउंड स्कोर दिया है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।
शूट लोकेशंस
War 2 की शूटिंग मुंबई के साथ-साथ: स्पेन, इटली, अबू धाबी जैसे इंटरनेशनल लोकेशंस पर की गई है, जो इसकी ग्लोबल स्केल को दर्शाता है।
फिल्म वॉर 2 की स्टारकास्ट का वर्कफ्रंट
फिल्म वॉर की स्टारकास्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन इस फिल्म के अलावा कृष 4 और होम्बल फिल्म्स की एक पैन इंडिया में काम कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म में नजर आएंगे। कियारा आडवाणी की बात करें तो उनके पास साउथ एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक है। वैसे तो वे फिल्म डॉन 3 में भी नजर आने वाली थी, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी।