पटना : बीते दिनों चुनाव आयोग ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर दिया था और अब हर पार्टी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. वहीं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी नामांकन का पर्चा भरते हुए नज़र आ रहे हैं. लेकिन क्या होगा जब साईकिल पर सवार होकर एक साधारण सा दिखने वाला व्यक्ति नामांकन पर्चा भरने के लिए आए. एक पल के लिए कोई भी इस तरह की कल्पना नहीं कर पाएगा हालांकि बिहार के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में यह नज़ारा देखने को मिला है.
बिहार चुनाव के लिए पर्चा भरने वाले इस साधारण से नज़र आने वाले व्यक्ति का मुख्य काम कपड़ों को सिलना है. मतलब कि वे एक दर्जी है और उनका कहना रहा कि, यदि मैं बिधायक बना तो पहले खुद को विकसित करूंगा बाद में जनता को देखूंगा. आम तौर पर नेता यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि मैं जनता की सेवा करूंगा. लेकिन दर्जी मास्टर तो इन नेताओं से भी एक कदम आगे निकल गए.
साईकिल पर सवाल होकर आए पेशे से दर्जी का नाम राजेंद्र प्रसाद है. वे शेखपुरा जिले की बरबीघा विधानसभा के पूरनकामा गांव से संबंध रखते हैं. साईकिल पर सवार होकर चुनाव के लिए नामांकन करने आए राजेंद्र प्रसाद का यह अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. पर्चा भरने के बाद उन्होंने कहा कि, अगर मैं चुनाव जीता तो पहले अपने जीवन को बेहतर बनाऊंगा. उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया.