Sujlam Jal Mahotsav: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाकाल मंदिर में किया जल स्तंभ का अनावरण

Share on:

उज्जैन (Ujjain) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर में जल स्तंभ का अनावरण किया। मंदिर में 5 दिसंबर से सुजलाम जल महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत चतुर्वेद पारायण भी किया जा रहा है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किये महाकाल मंदिर में दर्शन

Also Read – Get Lifetime Recharge For Free: कल से ही शुरू हुई है ये स्कीम, जीवन भर का रिचार्ज करवाए फ्री में

सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत देश के पहले जल स्तंभ का लोकार्पण शंख व झांझ डमरू की मंगल ध्वनि के साथ हुआ। सर संघचालक साधु संतों की मौजूदगी में जल स्तंभ का अनावरण किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डा.मोहन भागवत सुबह महाकाल मंदिर पहुंचें तथा भगवान महाकाल के दर्शन व पूजा अर्चना किया। भगवान महाकाल की पूजा अर्चना के बाद वे परिसर स्थित मार्बल चबूतरे पर चतुर्वेद पारायण स्थल पहुंचें तथा श्री वेद नारायण भगवान की पूजा करेंगे। इसके बाद मंदिर के शहनाई गेट के समीप मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां भस्म रमैया भक्त मंडल के सदस्य झांझ व डमरू तथा बंगाली समाज की महिलाएं शंख की मंगल ध्वनि से संघ प्रमुख का स्वागत करेंगे।