बुरहानपुर में तेज आंधी ने मचाया तांडव, बीएसएनएल का टावर गिरा, 3 लोग हुए घायल

Deepak Meena
Published on:

MP News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। अब तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे रहे हैं। बता दें कि शनिवार को भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में शाम के समय तेज हवा के साथ कई जिलों में पानी और ओले भी गिरे बुरहानपुर में तो बीएसएनल का टावर आंधी में गिर गया। जिसकी वजह से 3 लोगों को चोटे आई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनल का टावर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर जा गिरा जिसकी वजह से दुकान में बैठे लोगों को चोटे आई है। यहां मंजर शुक्रवार का बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। नौतपा की शुरुआत होने के बाद से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी देखने को मिली है और आंधी भी चल रही हैं।

Also Read: रेल हादसे वाली जगह पहुंचकर PM मोदी ने इन दो लोगों को लगाया फोन, दिए ये निर्देश

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हाल मध्य प्रदेश के कई जिलों का रहने वाला है तेज हवाओं की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है घरों पर रखे सामान लेकर चद्दर तक उड़ रही हैं। इस हादसे के बारे में लोगों ने बताया कि बीएसएनल का टावर तकरीबन 40 साल पुराना था। जिसका रखरखाव तक नहीं किया जा रहा था।