IPL 2020 : DC ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फ़ैसला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 29, 2020

शेख़ ज़ायेद स्टेडियम में आज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स और डेविड वॉर्नर्स की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी. पिछले मुकाबले में चेन्नई को हरा चुकी दिल्ली आज भी चाहेगी कि वह जीत दर्ज़ करें, जबकि अपने पिछले दोनों मुकाबले में हार का मुंह देखने वाली हैदराबाद का भी प्रयास होगा कि वह आज विजय पाने में कामयाब रहें.

फिलहाल मंगलवार को होने वाले आईपीएल 2020 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इस प्रकार रह सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI-

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इनरिच नॉर्टजे, आवेश खान, कगीसो रबाडा.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI-

डेविड वॉर्नर(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, विराट सिंह, मिशेल मार्श, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल.