रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारत का वनडे का अगला कप्तान? ये हो सकते हैं दावेदार

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्या रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे? अगर ऐसा होता है तो भारत का अगला कप्तान कौन होगा? इस समय भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कल यानी 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम को कई अहम सीरीज खेलनी हैं। भारत इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के इस बड़े टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत के कप्तान नहीं रहेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि भारतीय टीम की कप्तानी किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी।

शानदार रहा है रोहित शर्मा का कप्तानी का रिकॉर्ड

हालांकि, रोहित शर्मा का कप्तानी करियर बेहद जबरदस्त रहा है। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाया और खिताब जिताया। यह भारतीय टीम का लगातार चौथा आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल है। इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल और अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है। ऐसे में सवाल है कि क्या बीसीसीआई द्वारा बड़ा फैसला लिया जाएगा और टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। रिपोर्ट्स की माने तो इस टेस्ट सीरीज में भारत के टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं।

कौन होगा भारत का नया कप्तान?

लेकिन सभी की निगाहें भारत की वनडे टीम पर टिकी हुई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बेहद अहम है। इस समय भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को पहुंचाया है। लेकिन अगर रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हैं, तो ऐसी स्थिति में भारत के नए कप्तान कौन होंगे? इसके लिए सबसे बड़े उम्मीदवार शुभमन गिल माने जा रहे हैं। शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है और भारत के नए कप्तान के तौर पर भी चुना जा सकता है। जबकि कप्तानी के दूसरे बड़े दावेदार के रूप में हार्दिक पांड्या का नाम सामने आ रहा है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, उनके लिए पिछला आईपीएल सीजन कप्तानी के लिहाज से बेहद खराब रहा था, लेकिन वनडे टीम के नए कप्तान के रूप में भारतीय टीम उन पर भी विचार कर सकती है।