शुभमन गिल से हुई नोकझोंक की घटना पर पाकिस्तान के अबरार अहमद ने मांगी माफ़ी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बेहद शानदार रहा था। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीता था। इस मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शतक बनाया था।

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट बेहद रोमांचक रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान का रहा था। इस मैच में विराट कोहली की शानदार पारी के चलते भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की थी। हालांकि, इस मुकाबले का एक किस्सा ज्यादा चर्चा में आया था। दरअसल, अबरार अहमद और शुभमन गिल के बीच हुई नोकझोंक की घटना चर्चा का विषय बनी थी।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, अबरार अहमद ने शुभमन गिल को इस मुकाबले में क्लीन बोल्ड कर दिया था। विकेट लेने के बाद उन्होंने शुभमन गिल को आंखें दिखाते हुए मैदान से बाहर भेजा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। ट्रोलर्स ने जमकर अबरार अहमद को उनके इस व्यवहार के लिए ट्रोल किया था। कई यूजर्स ने उनके इस इशारे को गलत बताया और इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया। हालांकि, अब इस मामले में खुद अबरार अहमद ने माफी मांगी है।

अबरार अहमद ने माफी मांगी

इस घटना को लेकर अबरार अहमद ने कहा, “यह मेरा स्टाइल है और इसमें मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। किसी मैच अधिकारी ने भी मुझे नहीं बताया कि मैंने कुछ गलत किया था। इसके बावजूद, अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी को आहत करने का नहीं था।”

भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे, जबकि भारत ने चार विकेट के नुकसान पर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने 10 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। हालांकि, अब इस मैच की घटना को लेकर अबरार अहमद ने अपना पक्ष रखा है।