IPL LIVE : पंजाब नहीं अकेले राहुल से ही हार गई बैंगलोर, तूफानी शतक में उड़ी ‘विराट सेना’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 24, 2020

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL 2020 के छठे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक न चली. बैंगलोर की पूरी टीम पंजाब के कप्तान के.एल राहुल के बराबर भी रन नहीं बना सकी. 207 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही और उसका कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. नतीजा यह रहा कि बैंगलोर को पंजाब के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बैंगलोर ने पूरे 20 ओवर नहीं खेलें और वह महज 109 रनों पर ही घुटने टेक बैठी.

बैंगलोर टीम का कोई भी बल्लेबाज अपनी टीम को शर्मनाक हार से नहीं रोक सका. बैंगलोर की ओर से डीविलियर्स ने 28 फिंच ने 20 और वॉशिंगटन सुंदर ने 30 रन बनाए. पंजाब के लिए रवि बिश्नोई-एम अश्विन ने 3-3 विकेट लिए. वहीं शेल्डॉन कौट्रेल को 2 जबकि शमी-मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला. वहीं बैंगलोर की ओर से शिवम दुबे ने 2 और चहल ने एक विकेट हासिल किया.

के.एल. राहुल से ही पार नहीं पा सकी बैंगलोर…

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए. के.एल राहुल ने 69 गेंदों में 132 रन जड़ें. पूरी बैंगलोर टीम राहुल के बराबर भी रन नहीं बना सकी. राहुल ने अपनी तूफ़ानी पारी में 14 चौके और 7 धमाकेदार छक्के लगाए.