आईपीएल को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, वीवो की जगह ड्रीम 11 ने ली

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 18, 2020
IPL-

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण अब लंबे इंतेजार के बाद आईपीएल का होना तय हो चुका है। आईपीएल की तारीखों के ऐलान के बाद से ही आईपीएल के स्पॉन्सर पर सबकी नजरे थी। इसकी तस्वीर भी अब साफ हो चुकी है ।

जी हां आईपीएल के 13वें सीजन के लिए चाइनीज कंपनी वीवो की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है। वीवो की जगह इस बार ड्रीम 11 को इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है। बताया जा रहा है कि ड्रीम 11 ने 250 करोड़ रुपये में आईपीएल 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं।

बता दें कि इस बार आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात यूएई में किया जाएगा। आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में अनएकेडमी, टाटा और बायजू भी शामिल थे।

आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए अनएकेडमी ने 210 करोड़ रुपये, टाटा ने 180 करोड़ और बायजू 125 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी जिसमे सबसे ज्यादा ड्रीम 11 की बोली रही। ड्रीम 11 ने 250 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।