शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 56 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को हैदराबाद ने 149 रनों पर रोक दिया. इस दौरान हैदराबाद ने मुंबई के 8 विकेट चटकाए.
हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं शाहबाज नदीम-जेसन होल्डर ने दो-दो जबकि राशिद खान ने एक विकेट लिया. इस दौरान मुंबई के लिए एकमात्र बल्लेबाज कायरॉन पोलार्ड ने 25 गेंदों में सबसे अधिक 41 रन बनाए. इसके बाद सबसे अधिक 36 रन सूर्यकुमार यादव और 33 रन ईशान किशन बनाने में कामयाब रहें.











