IPL LIVE : हैदराबाद ने बिगाड़ा बैंगलोर का खेल, 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 31, 2020

शनिवार को आईपीएल 2020 में दूसरा मुकाबला बैंगलोर और हैदराबाद के बीच खेला गया. जहां हैदराबाद ने बैंगलोर से मिले 121 रनों के मामूली लक्ष्य को 35 गेंद शेष रहते 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस दौरान रिद्धिमान साहा ने 39 और जेसन होल्डर ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया. वहीं इस दौरान बैंगलोर के लिए चहल ने 2 और उडाना-सैनी-वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट प्राप्त किया.

इससे पहले टॉस हारकर बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी की. बैंगलोर के सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. सलामी बल्लेबाज जोश फिलिपे ने सबसे अधिक 32 रन बनाए. पूरी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से इस दौरान दमदार गेंदबाजी देखने को मिली. संदीप शर्मा-जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं राशिद खान-नटराजन-शाहबाज नदीम को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.