भारत को जीत के लिए 265 रनों का मिला लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 4, 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 264 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन ट्रैविस हेड ने एक बार फिर आतिशी पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।

शुरुआती झटकों के बाद कप्तान ने संभाली जिम्मेदारी

एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 54 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे, जिससे भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम को संभाला। स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, एलेक्स केरी ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। मार्नस लाबुशेन ने 29 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। शमी ने 48 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए और स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट लिया। वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट हासिल किए, जबकि रविंद्र जडेजा को दो और हार्दिक पांड्या को एक महत्वपूर्ण विकेट मिला।

अब भारतीय टीम को जीत के लिए 265 रनों की जरूरत है। भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है, लेकिन यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या भारतीय टीम इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर पाती है या नहीं।