डेविड मिलर ही नहीं इन दो भारतीय खिलाड़ियों ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में लगाया है बेहद कम गेंदों में शतक

चैंपियंस ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने आतिशी अंदाज में अपने शतक पूरे किए। हाल ही में इस लिस्ट में डेविड मिलर का नाम भी शामिल हो गया है। डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे कम गेंदों में शतक लगाया है। इसके अलावा, इस लिस्ट में भारत के खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट अब समाप्त होने वाला है। आठ टीमों के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा। दरअसल, इन आठ टीमों में से सिर्फ दो टीमों ने फाइनल के लिए प्रवेश किया है, जिनमें न्यूजीलैंड और भारत की टीम का नाम शामिल है। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने मात्र 67 गेंदों में शतक जड़ दिया। हालांकि, वह अपनी टीम को मुकाबला जिताने में सफल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, इस शतक के साथ ही डेविड मिलर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।

इन दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल

बता दें कि डेविड मिलर के अलावा भी कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में आतिशी पारियां खेलीं और शतक लगाए। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शामिल है। वीरेंद्र सहवाग ने 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। वीरेंद्र सहवाग ही नहीं, बल्कि भारत की ओर से शिखर धवन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शिखर धवन ने 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 80 गेंदों में शतक लगाया था। भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में दर्ज हैं, जबकि भारत के अलावा भी इस लिस्ट में कई और खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में जबरदस्त शतक लगाए हैं।

जोश इंग्लिश ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 77 गेंदों में शतक लगाया था

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जोश इंग्लिश ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि जोश इंग्लिश ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। जोश इंग्लिश ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 77 गेंदों में शतक लगाया था, जिससे उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। जोश इंग्लिश के अलावा, श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। तिलकरत्ने दिलशान ने 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 87 गेंदों में शतक जड़ा था।