IPL LIVE : CSK ने जीता टॉस, रॉयल्स को दिया पहले गेंदबाजी का न्यौता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 19, 2020

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की अंक तालिका में सबसे निचले स्तर पर मौजूद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जब आज आमने-सामने होगी तो दोनों ही टीमों की निगाहें केवल और केवल बस जीत को तलाश रही होगी. इन दोनों ही टीमों की हालत इस समय बहुत खराब है. 9 में से 6 मैच हारकर जहां चेन्नई अंक तालिका में 7वें नंबर पर है, तो वहीं 9 मैच में से ही 6 मैच हारकर राजस्थान अंतिम यानी कि आठवें स्थान पर है. ऐसे में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए दोनों ही टीमों के लिए हर हाल में जीत आवश्यक है.

बता दें कि फ़िलहाल आज खेलें जाने वाले मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शेख़ ज़ायेद स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस प्रकार रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

चेन्नई सुपर किंग्स…

सैम करण, फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और जोश हेज़लवुड.

राजस्थान रॉयल्स…

रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुण एरॉन और कार्तिक त्यागी.