युजवेंद्र चहल ही नहीं इन क्रिकेटरों का भी हो चुका है तलाक, प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि निजी जीवन में भी कठिनाइयों का किया सामना

कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनकी निजी जिंदगी इतनी अच्छी नहीं रही। उन्हें न सिर्फ प्रोफेशनल क्रिकेट में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, बल्कि निजी जीवन में भी ऐसे कई समय आए जब इन क्रिकेटरों ने बुरे दौर का सामना किया। आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने न सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि निजी जीवन में भी कठिनाइयों का सामना किया है।

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

क्रिकेटर्स हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। दरअसल, वे न सिर्फ अपने खेल के चलते, बल्कि निजी जीवन के कारण भी सुर्खियों में बने रहते हैं। आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं रही, और इन कठिनाइयों के चलते उन्होंने तलाक का फैसला किया। हाल ही में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ था। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सिर्फ चहल ही नहीं, बल्कि कई अन्य क्रिकेटरों को भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

दिनेश कार्तिक का भी हुआ है तलाक

बता दें कि दिनेश कार्तिक भी निजी जीवन के कारण काफी समय तक चर्चा में रहे थे। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने 2012 में निकिता को तलाक दिया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई शानदार मैच जीते हैं, जिसके चलते वह हमेशा चर्चा में रहे। लेकिन इसके अलावा, वह निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में बने रहे।

शिखर धवन भी ऐसे ही क्रिकेटरों में शामिल

दिनेश कार्तिक के अलावा, शिखर धवन भी ऐसे ही क्रिकेटरों में शामिल हैं। 2023 में शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से तलाक लिया था। हालांकि, इस दौरान शिखर धवन भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

इन खिलाडियों का नाम भी शामिल

इसके अलावा, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी लंबे समय तक चर्चा में रहे थे। उनका जीवन आसान नहीं रहा। दरअसल, उन्होंने न सिर्फ एक बार, बल्कि दो बार तलाक के दर्द को सहन किया। इस सूची में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का नाम भी शामिल है। मशहूर तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 2007 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी। इसके अलावा, विनोद कांबली भी इस लिस्ट में शामिल हैं। विनोद कांबली ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद दूसरी शादी की थी।