Sports : लुसाने डायमंड लीग के लक्ष्य पर लगा नीरज चोपड़ा का भाला, बने खिताब जीतने वाले पहले भारतीय

Share on:

भारत की शान, ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता, भाला फेंक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर हमारे देश का सीना दनियाभर के सामने चौड़ा कर दिया है। दरअसल स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (Javelin Thrower) नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को 89.08 मीटर भाला फेंककर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही यह ख़िताब जितने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं।

Also Read-Delhi : पुलिस ने नहीं दी मुनव्वर फारूकी के 28 अगस्त को होने वाले शो के अनुमति, रहा है विवादों से नाता

ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल्स में भी जगह बना ली है

भारत की शान नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए ख़िताब अपने नाम दर्ज करा लिया है। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ने सात एवं आठ सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल्स में भी जगह पक्की कर ली है।

Also Read-शेयर बाजार : सूर्या रोशनी के शेयर करेंगे उजाला, एक दिन में दिया 14 प्रतिशत रिटर्न

चोट की वजह से नहीं ले पाए थे कॉमनवेल्थ में हिस्सा

गौरतलब है कि भारत के स्टार भाला फेंक चैम्पियन नीरज चोपड़ा अभी पिछले महीने इंग्लैंड के बर्मिघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे। नीरज चोपड़ा के बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ना ले पाने की वजह से उनकी सभी प्रशंसक और सभी खेल प्रेमियों को काफी निराशा हुई थी। अब नीरज चोपड़ा की जोरदार वापसी से सभी में प्रसन्नता की लहर है।