फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 अब 5 दिसम्बर तक..

Shivani Rathore
Published on:
Commission ban

इंदौर (Indore News) : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के लिए दावे, आपत्तियों प्राप्ति के लिए 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई थी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे, आपत्तियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 05 दिसम्बर 2021 तक बढ़ा दी गई है।

ऐसे पात्र मतदाताओं से संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी जिले के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 05 दिसम्बर तक घर-घर जाकर ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करेंगे जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को अथवा उसके पूर्व 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज होना शेष है।

इन मतदाताओं से सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता स्वयं भी बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क कर या वोटर हेल्प लाईन ऐप डाउनलोड कर मोबाईल के माध्यम से अपना नाम घर पर ही जोड़ सकते है।