असुविधा के लिए खेद है! मॉनसून की पहली बारिश में ‘वंदे भारत’ हुई पानी-पानी, वीडियो देख लोग हुए हैरान

ravigoswami
Published on:

वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी लग्जरी सुविधाओं के लिए जानी जाती है। लेकिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहली बारिश में ट्रेन की छत से पानी टपकने लगा है। जिसके बाद यूजर्स ट्रेन की गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे हैं।

वायरल वीडियो को प्रिया सिंह नाम की यूजर ने ने अपने  X  के हैंडल @priyarajputlive पर शेयर किया है। वीडियो में आप साफ साफ देख सकतें हैं कि ट्रेन की छत से काफी अधिक पानी लीक हो रहा है। पानी से फ्लोर भी पूरी तरह गीला हो गया है। यहां तक की सीट पर भी पानी टपक रहा है और लोग गीली सीट पर ही बैठे हैं। जाहिर है ऐसे पानी लीक होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

 

वहीं वीडियो को शेयर करते हुए प्रिया ने कैप्शन में लिखा है- वंदेभारत ट्रेन का हाल देखिए। उन्होंने बताया कि ये ट्रेन दिल्ली-वाराणसी रुट पर दौड़ती है। वंदेभारत का नंबर है 22416। वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तरी रेलवे ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- पाइपों में अस्थायी रुकावट के कारण कोच में थोड़ा पानी का रिसाव देखा गया! ट्रेन में मौजूद स्टाफ द्वारा इसे देखा गया और ठीक किया गया। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।