सोमवती अमावस्या : MP के नर्मदा घाटों पर उमड़ी भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Shivani Rathore
Published on:

MP News : देशभर में आज सोमवती अमावस्या बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है, इस खास मौके पर एमपी के नर्मदा घाटों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। जहां देखों वहां शृद्धालु नर्मदा घाट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे है। यह भीड़ लाखों की संख्या में देखी जा रही है। बता दे यह अमावस्या चैत्र माह की होने के कारण बेहद ख़ास मानी जाती है, इस दिन नर्मदा नदी में डुबकी लगाने से कई लाभ मिलते है।

खेड़ी घाट-ओंकारेश्वर में लगी भीड़

सोमवती अमावस्या के खास अवसर पर मोरटक्का स्थित खेड़ीघाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नर्मदा में स्नान कर पुण्य का लाभ लिया तो वहीं ओंकारेश्वर में लाखों की संख्या में भक्तो का हुजूम घाटों पर उमड़ा। श्रद्धालुओं ने नर्मदा में स्नान कर पूजन-अर्जन किया। स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता अलसुबह से ही शुरू हो गया जो आज दिनभर जारी रहेगा।

ओंकारेश्वर में 2 लाख श्रद्धालु लगा सकते है आस्था की डुबकी

ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि सोमवती अमावस्या के खास मौके पर ओंकारेश्वर पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा देर शाम तक 2 लाख के लगभग पहुंच सकता है। यानी आज ओंकारेश्वर में 2 लाख भक्त आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ ले सकते है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बता दे कि सभी नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। साथ ही सभी जगहों पर गोताखोरो की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी तरह का कोई हादसा होता है, तो तुरंत उनकी मदद ली जा सके और श्रद्धालुओं की जान बचाई जा सके ।