इंदौर की स्वच्छता एवं वायु गुणवत्ता को लेकर स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद की बैठक

Share on:

इंदौर। नगर निगम इंदौर द्वारा इंदौर की स्वच्छता एवं वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु कई नए कदम उठाए जा रहे हैं जिस के क्रम में आज स्मार्ट सिटी इंदौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता आईएएस की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी अधिकारियों एवं फार्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(Pharma Industries Association) के साथ सांवेर रोड स्थित फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज का निरीक्षण कर बैठक की गइ।

बैठक में पॉल्युशन कन्ट्रोल बोर्ड से साइंटिस्ट श्री संजय जैन, फार्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हिमांशु शाह, ड्रग एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ अमित चावला, अजमेरा हर्बल लिमिटेड से डॉ गौरव अजमेरा एवं रसोमा लैबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड से श्री तपन शर्मा एवं एसोसिएशन के अन्य सदस्य एवं अवंतिका गैस से श्री मनीष एवं बॉयलर कन्वर्जन हेतु प्रमोद महाजन जी उपस्थित थ।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता द्वारा इंडस्ट्रीज में बायोमास से चलित बॉयलर को पीएनजी गैस पर शिफ्ट करने हेतु सुझाव लिए गए। स्थल निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने स्वयं डीजल चलित बॉयलर का निरीक्षण कर बायोमास एवं डीजल से चलित बॉयलर को गैस चलित बॉयलर में कन्वर्ट करने हेतु आने वाली समस्याओं को एक एक कर समझा एवं उनके निराकरण संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान गैस आधारित बॉयलर से चलने वाली एमसीडब्ल्यू हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज की प्रशंसा की एवं गैस बॉयलर से होने वाले वातावरण संबंधित एवं एफिशिएंसी संबंधित लाभ सभी इंडस्ट्रीज के सदस्यों से साझा किए।


फार्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा श्री गुप्ता को आश्वस्त किया गया की वह गैस आधारित बॉयलर का प्रयोग करके एक्यू आई को कम करेंगे एवं अति शीघ्र गैस बॉयलर को अपनी-अपनी इंडस्ट्रीज में स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे। स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता द्वारा एसोसिएशन द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया गया एवं आश्वस्त किया गया की बायोमास एवं कोयले से चलित बॉयलर को गैस बॉयलर में कन्वर्ट करने हेतु आने वाली सभी बाधाओं का निराकरण किया जावेगा। सीईओ श्री गुप्ता द्वारा अवंतिका गैस के अधिकारियों को प्रत्येक इंडस्ट्री तक सर्वे कर गैस उपलब्ध कराने हेतु पाइपलाइन बिछाने एवं कनेक्शन करने हेतु कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।