स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा GSITS के साथ एमओयू साइन

Share on:

इंदौर (Indore News) : निगमायुक्त व स्मार्ट सिटी कार्यपालक निर्देशक सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेंट लिमिटेड द्वारा श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस, इंदौर (एसजीएसआईटीएस) के साथ कार्बन क्रेडिट मॉनेटाइजेशन के एवं स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर (सीआईआईई सीओ द्वारा प्रबंधित आईआईएम अहमदाबाद में निर्मित) संबंध में इंदौर स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेंट लिमिटेड की ओर से कंपनी के सीईओ श्री ऋषव गुप्ता आईएएस एवं एसजीएसआईटीएस की ओर से निदेशक श्री राकेश सक्सेना द्वारा जीएसआईटीएस कैम्पस में एमओयु साईन किया गया। कार्यक्रम में एसजीएसआईटीएस के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ-साथ इंदौर स्मार्ट सिटी के यंत्री श्री सुनील दुबे, श्री हर्षित तिवारी, श्री कपील नामा, और श्री आदित्य व्यास व अन्य उपस्थित थे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेंट लिमिटेड श्री ऋषभ गुप्ता आईएएसए द्वारा जीएसआईटीएस के साथ एमओयु साईन के दौरान कार्बन क्रेडिट प्रोजेक्शन के सीलेक्शन, रजिस्ट्रेशन एवं ट्रेडिंग के तरीको की जानकारी दी एवं साथ ही जीएसआईटीएस कॉलेज के अंतर्गत फें्रडली प्रोजेक्टस् सोलर पॉवर प्लांट, कंपोसटींग उद्यानकी आदि के द्वारा किस तरह ग्रीन हाउस गैसो को रोका जा कर धनोउपार्जन किये जाने के तरीके पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही इंदौर स्मार्ट सीड इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना के पीछे के दृष्टिकोण साझा किये ओर बताया कि कैसे छात्र नये सेटअप का लाभ उठा सकते है।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे क्षेत्र के स्टार्टअप्स को सहायता, सलाह और फंडिंग संबंधित समर्थन प्रदान करने के लिए एक मंच के रूप में इन्क्यूबेशन केंन्द्र विकसित किया जा रहा है। उन्होंने इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा की गई विभिन्न पहलों को भी साझा किया और बताया कि कैसे छात्र इन पहलों का हिस्सा बन सकते है।