ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्लाइडर पुल इनवेस्टर्स को कर रहा आकर्षित

Suruchi
Updated on:

indore। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इंदौर की कंपनी आदिनाथ पॉली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड रिमोट कंट्रोल एक्सेस स्विमिंग पूल कवरिंग प्रोजेक्ट लेकर आए है। यह पूल अमेरिकन टेक्नोलोजी पर आधारित है, इस पुल की खासियत यह है की इसे  रिमोट कंट्रोल की मदद से ढका जा सकता है, पुल के ऊपर स्लाइडिंग रूफ टफ है जो धूप, बरसात और अन्य अपशिष्टो को पुल में गिरने से बचाता है।

 

पूल आइडिया में लोगों ने दिखाया इंटरेस्ट

मैनेजिंग डायरेक्टर विकास पांडे ने बताया की इनवेस्टर्स को हमारा आइडिया अच्छा लगा, उन्होंने अपने खुद के इस्तेमाल घर के लिए साइड विजिट के लिए बुलाया है। स्लाइड से पुल को ढककर स्पेस का इस्तेमाल किया जा सकता है इसी के साथ इसमें एक स्लाइड फ्लोर भी है, जिससे पुल को ढककर पूल के ऊपर स्लाइड का इस्तेमाल एक स्पेस के रूप में किया जा सकता है। इस तरह की तकनीकी छोटे बार, रेस्टोरेंट में जगह कम होने से यह काफी फायदेमंद साबित होगा। पूल को कवर करने के बाद इसका इस्तेमाल अन्य चीजों के लिए किया जा सकता है। डायरेक्टर  बताते है की यह तकनीकी देश में आसानी से नहीं मिलती, जो की लोगों को काफी फायदा देगी।

Also Read – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट LIVE: मध्यप्रदेश अजब भी है गजब भी है और सजग भी है – PM मोदी