जम्मू-कश्मीर में 72 घंटे के भीतर छठा एनकाउंटर, पुंछ के बाद कठुआ में मुठभेड़ जारी

srashti
Published on:

पिछले 72 घंटों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह चौथी मुठभेड़ है। रविवार, 15 सितंबर को दोपहर के समय कठुआ जिले के नुकनाली नाला क्षेत्र में गोलाबारी शुरू हो गई। सेना और पुलिस की जॉइंट टीम ने इस इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी प्राप्त की थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, जैसे ही सुरक्षाबल ऑपरेशन पर निकले, आतंकियों ने उनकी टीम पर हमला बोल दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समय इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

पुंछ में मुठभेड़: गुरसाई टॉप पर ऑपरेशन जारी

रविवार सुबह पुंछ जिले में भी एक मुठभेड़ हुई। मेंढर के गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में 2-3 आतंकियों ने सेना पर हमला किया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और सेना ने अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा है।

पिछले 3 दिनों में मुठभेड़ का सिलसिला

  1. 13 सितंबर का पहला एनकाउंटर: किश्तवाड़ के नैदघाम गांव में शुक्रवार दोपहर को मुठभेड़ शुरू हुई। यहाँ जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हुए थे।
  2. 13 सितंबर का दूसरा एनकाउंटर: इसी दिन कठुआ के खंडारा में सेना के ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया गया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए।
  3. 13-14 सितंबर का तीसरा एनकाउंटर: बारामूला के क्रेरी के चक टापर इलाके में देर रात मुठभेड़ शुरू हुई। इस ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया।
  4. 14 सितंबर का चौथा एनकाउंटर: शनिवार सुबह LOC के पास नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक सेना अधिकारी घायल हुआ।

चुनाव के नजदीक आते ही आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि

जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों को देखते हुए आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पिछले 4 दिनों में 4 आतंकियों को ढेर किया गया है, जबकि पाक रेंजर्स की तरफ से भी गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं। सेना का कहना है कि ये घटनाएं चुनावों को प्रभावित करने के लिए की जा रही हैं।