सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: अमित शाह की मदद से अजरबैजान से भारत लाया गया सचिन बिश्नोई

bhawna_ghamasan
Published on:

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की खास सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल मुसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन विश्नोई उर्फ सचिन थापन को अजरबैजान के बाकू शहर से भारत ले आई है। आपको दें, मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला को पिछले साल 29 मई को कई गोलियां मारी गई थी। जिसमें उनकी जान चली गई थी।

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सचिन बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक अहम सदस्य है और यह फिरौती वसूलने का भी काम किया करता था। आपको बता दें, कुछ समय पहले एक टीवी इंटरव्यू में लॉरेंस ने खुद कबूल किया था कि मुसेवाला की हत्या की प्लानिंग गोल्डी बरार ने की थी। इसके अलावा उसने यह भी बताया था कि उसे हत्या की जानकारी थी। लेकिन वह इस प्लानिंग में शामिल नहीं था।

गृह मंत्री अमित शाह रहे शामिल

सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत लाने में खुद गृहमंत्री अमित शाह निजी तौर पर शामिल रहे। गृहमंत्री की मदद से सचिन विश्नोई को भारत जल्द लाया जा सका। अब गृहमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोर्ट में सचिन के खिलाफ तेजी से मामला चलाया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

दुबई से मंगवाए गए थे हथियार

सिद्धू मूसेवाला का कत्ल लगभग पांच लोगों ने तब किया था। जब मूसेवाला अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में मानसा जिले में उनकी गाड़ी को घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। जिसमें उन्हें कई गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जब बाद में इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि सारे हथियार मुसेवाला की हत्या के लिए दुबई से मंगवाए गए थे।