इंदौर(Indore) : वार्ड क्रमांक 14 में सोमवार की सुबह कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जैन(Mahaveere Jain) के पक्ष में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला की धर्मपत्नी अंजली शुक्ला(Anjali Shukla ने जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जैन को साथ लेकर गली-गली में मातृशक्तियों से मिली उनसे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अब आपके वार्ड और शहर में बदलाव लाना है और कांग्रेस को जीताना है।
Read More : नहीं पहुंचे कांग्रेस-भाजपा के महापौर प्रत्याशी, आजतक का टॉक शो हुआ कैंसल
शुक्ला और महावीर जैन ने मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जैन भी साथ थी। मतदाताओं ने इस दौरान जहां क्षेत्र की समस्याएं बताई तो वहीं उन्हें जीत का आशीर्वाद भी दिया। सोमवार को 60 फीट रोड से जनसंपर्क की शुरूआत हुई। इस दौरान सुखदेव नगर एक्सटेंशन, सोमानी नगर, लोक नायक नगर, पल्हर नगर, ओम विहार सहित वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की गई।