Shahrukh Khan की बेटी ने किया मीडिया को इग्नोर, ट्रोल्स बोले- अभी से इतना घमंड…

shrutimehta
Published on:

बॉलीवुड (Bollywood) के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती है। उनकी हर तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है। आजकल सुहाना खान जहां भी जाती है उनके पीछे मीडिया वाले पहुंच जाते है। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमे वह डांस क्लास के लिए जाती हुई दिख रही है। सुहाना खान को वहां देख कर पैपराजी (Paparazzi) उनके पीछे जाने लगे और उनसे बात करने की कोशिश भी की, लेकिन सुहाना खान ने उनकी तरफ देखा भी नहीं और वहां से चली गई।

ब्लैक जैकेट और टाइट शॉर्ट्स में दिखी सुहाना खान

सुहाना खान ने डांस क्लास में जाने के लिए शॉर्ट्स और ब्लैक जैकेट कैरी की थी। शॉर्ट हेयर और ब्लैक गॉगल्स में उनका लुक जबरदस्त लग रहा था। सुहाना खान जैसे ही कार से उतरी पैपराजी उनके फोटोज क्लिक करने और वीडियो बनाने लग गए। उन्होंने उनसे बात करने की भी कोशिश की, लेकिन शाहरुख खान की लाड़ली ने उनकी तरफ देखा भी नहीं।

जिस तरह से सुहाना खान ने पैपराजी को इग्नोर किया लोगों को उनका यह व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। एक यूजर ने सुहाना खान के वीडियो पर कमेंट करा – ‘यह कितना गलत तरीका है।’

ट्रोल हुई सुहाना खान

सुहाना खान के ऐसे बर्ताव को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि – ‘इनके अंदर बहुत एटीट्यूड है, यह अक्सर ही मीडिया को इग्नोर करती है लेकिन शाहरुख खान तो कभी ऐसा नहीं करते है।’ वहीं दूसरा यूज़र लिखता है – ‘अभी तक इनकी पहली मूवी नहीं आई है और अभी से इतना घमंड है।’

Also Read – फैंस को पसंद नहीं आया SRK की बेटी Suhana Khan का फिल्म को लेकर Attitude, हो रही ट्रोल

ट्रोलर्स ने उनके बर्ताव के साथ ही उनके लुक्स पर भी कई तरह के सवाल उठाए। एक यूज़र कमेंट करता है – ‘मुझे लगा शाहरुख खान है ये तो।’ वहीं दूसरा यूज़र कमेंट करता है – ‘इन टाइट पैंट्स में यह बिल्कुल भी अच्छी नहीं दिख रहीं है।’

सीरीज में दिखेंगी सुहाना खान

सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की सीरीज ‘द आर्चिएस’ में काम करेंगी। इस सीरीज में उनके साथ अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर भी नज़र आएंगे। सुहाना खान की ये सीरीज साल 2023 में रिलीज होगी। उनकी इस सीरीज के लिए उनके फैंस और परिवार दोनों ही काफी उत्साहित है।

Also Read – Suhana से शादी करने वाला होना चाहिए वकील, भरी महफिल में Shahrukh Khan ने बताई वजह