भाजपा नेता शाहनवाज कोरोना संक्रमित, बिहार चुनाव में बने है पार्टी के स्टार प्रचारक

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि खुद भाजपा नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के माध्यम से की है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है, ऐसे में उनका चुनावी अभियान में भी खतरे में पड़ गया है.

भाजपा नेता ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा कि, ”मैं कुछ कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आ गया था. उसके बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक अपना टेस्ट कराएं.” बीजेपी नेता शानवाज हुसैन ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया और इस ट्वीट में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, ”मैंने खुद को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, चिंता की कोई बात नहीं है.